दिल्ली की चार बस्तियों से घरेलू कामगारों महिलाओं को आगरा भ्रमण के लिये ले गये।
उद्देश्यः-
महिलाओं मे आत्मविश्वास बढ़ाना व स्ंवय के लिये जीना सीखाना
60 घरेलू कामगार महिलाये पहली बार एक दिन के लिये घर से बाहर निकली
महिलाये घर के कामकाज व बच्चो की देखभाल व घरेलू काम मे इतना व्यस्त रहती है की स्वंय के लिये कभी समय नही निकल पाती है
इसलिये एक दिन सिर्फ अपने लिये जीना और घूमना
प्रभाव
महिलाओं को घर से निकलकर घूमना अच्छा लगा।
महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा।
पहले महिलाओं को लगता था कि उन्हे केवल परिवार के लिये ही जीना है परन्तु भ्रमण के दौरान उन्होने महसूस किया कि हमे अपने लिये भी जीना चाहिए।