आज दिल्ली निर्माण मजदूर संगठन के सदस्यो के साथ एक बैठक हुई और इस बैठक मे दिल्ली सरकार की दिल्ली स्वावलंबन योजना की जानकारी दिया। यह जानकारी क्छडै के महासचिव श्री रमेन्द्र कुमार जी ने बैठक के दौरान दिये और इस योजना के जुड़ने के लाभ भी बताये साथ मे सभी मजदूरो को इस योजना से जुड़ने की सलाह भी दिये।
–Asit Heera